Bhagwant Mann Oath Ceremony Live: सीएम पद की शपथ लेने से पहले बोले भगवंत मान- सूरज की किरण आज नया सवेरा लेकर आई
ABP News
Punjab CM Bhagwant Mann Swearing-in Live: AAP ने पंजाब में 92 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है. शपथ ग्रहण ग्रहण समारोह के लिए गांव में बने भगत सिंह मेमोरियल के सामने तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
Bhagwant Mann Swearing-in Live: पंजाब के लिए आज बड़ा दिन है. पंजाब को आज नया मुखिया मिलने जा रहा है. विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद आज भगवंत मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. भगवंत मान ने राज्य के लोगों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. मान ने लोगों से बड़ी संख्या में समारोह में शामिल होने की अपील करते हुए पुरुषों से उस दिन विशेष रूप से 'बसंती' (पीली) पगड़ी और महिलाओं को पीला 'दुपट्टा' (शॉल) पहन कर आने का भी आग्रह किया. शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में आयोजित होगा. मान ने लोगों से उस पंजाब का निर्माण करने का भी आग्रह किया, जिसका भगत सिंह ने सपना देखा था.
भगवंत मान ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “मैं ही नहीं, पंजाब के तीन करोड़ लोग भी मेरे साथ शपथ लेंगे. हमें मिलकर भगत सिंह के सपनों को पूरा करना है और हम उनकी सोच को 16 मार्च को अमल में लाएंगे.“आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, “मैं अकेला मुख्यमंत्री नहीं बना हूं. आप सब मुख्यमंत्री बन गए हैं. अब आपकी अपनी सरकार होगी.’’उन्होंने राज्य के लोगों से वीडियो में अपील करते हुए कहा, “मैं अपने भाइयों और दोस्तों से उस दिन बसंती रंग की पगड़ी और बहनों से बसंती रंग का दुपट्टा पहनने का आग्रह करता हूं. हम उस दिन खटकर कलां को 'बसंती' रंग में बदल देंगे.’’