Bhadra 2021: सावन का माहीना हो रहा समाप्त, अब शुरू होगा भादो, जानें प्रतिपदा और पूर्णिमा की तिथि
ABP News
Bhadra 2021: सावन (Sawan 2021 End Date ) का पवित्र महीना 22 अगस्त 2021 को समाप्त हो रहा है. अब भाद्रपद का महीना आरंभ होगा.
Bhadrapada 2021: रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त 2021, रविवार को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार इस दिन श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस दिन सावन के महीने का समापन होगा. सावन का महीना समाप्त होने के बाद अब भाद्रपद यानी भादो मास का आरंभ होगा. धार्मिक दृष्टि से भाद्रपद मास अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. भाद्रपद का महीना भगवान विष्णु के प्रिय महीनों में से एक माना जाता है. इस माह के महत्वपूर्ण पर्व और व्रत के बारे में आइए जानते हैं- भाद्रपद मास कब से आरंभ हो रहा है?पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास 23 अगस्त 2021 सोमवार से आरंभ हो रहा है. इस दिन भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी. हिंदू कैंलेडर के अनुसार भाद्रपद यानी भादो मास को छठा महीना माना गया है. भाद्रपद मास का समापन 20 सितंबर 2021, सोमवार को होगा.More Related News