Bhabiji Ghar Par Hain Cast: शो में आवारा घूमने वाले टिल्लू, टीका और मलखान अपनी मसखरी से कमा रहे लाखों, एक दिन की फीस जान हो जाएंगे हैरान!
ABP News
भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar par Hain) शो के इन किरदारों की बात करें तो टिल्लू, टीका और मलखान जिगरी दोस्त हैं जो एक दूसरे की हर खुराफात में साथ देते हैं.
Bhabiji Ghar Par Hain Cast Fees: अगर कॉमेडी शो की बात करें तो भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) का नाम टॉप 5 में आता है. जितना अनूठा ये शो है उतना ही अनूठे हैं इस शो के किरदार भी. कोई करंट खाकर खुश होता है तो किसी का देहाती अंदाज खूब भाता है. ऐसे ही तीन किरदार और हैं – टिल्लू, टीका और मलखान. शो में इनका किरदार जबरदस्त है. तीन दोस्त जो नल्ले घूमते हैं, मसखरी करते हैं, मोहल्ले में बदमाशियां करते हैं. लेकिन दर्शकों के होठों पर हंसी ले आते हैं. इसलिए तो तीनों इस शो के चाहने वालों के दिलो पर करते हैं राज. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि तीनों नल्ले और आवारा हैं तो आपका सोचना गलत हैं क्योंकि ऐसा मजेदार किरदार निभाकर तीनों लाखों कमा रहे हैं. चलिए बताते हैं आपको इनकी फीस
टिल्लू टीका मलखान की फीसशो के इन किरदारों की बात करें तो टिल्लू, टीका और मलखान जिगरी दोस्त हैं जो एक दूसरे की हर खुराफात में साथ देते हैं. टीका का किरदाक पिछले 6 साल से वैभव माथुर (Vaibhav Mathur) निभा रहे हैं तो वहीं मलखान के किरदार में नजर आ रहे हैं दीपेश भान (Dipesh Bhan). टिल्लू टीका और मलखान की जोड़ी को प्यार से टीएमटी कहा जाता है. अगर इनकी फीस की बात करें तो ये प्रति एपिसोड 20 से 25 हजार तक चार्ज करते हैं. और इसके बदले में ये दर्शकों को देते हैं ढेर सारा मनोरंजन.