
Bhabiji Ghar Par Hain: अंगूरी भाबी के बदले तेवर, लगा दी तिवारी जी और दारोगा हप्पू सिंह की क्लास!
ABP News
एंगर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के दौरान विभूति ने अंगूरी भाबी को कुछ ऐसा पाठ पढ़ाया कि उनके तेवर ही बदल गए हैं और अब भाबीजी घर पर हैं(Bhabiji Ghar Par Hain) की अंगूरी भाबी के इन बदले तेवरों को देखकर हर कोई हैरान हैरान है.
अंगूरी भाबी(Angoori Bhabi) को तो आप जानते ही हैं वो कितनी भोली भाली हैं. उन्हें जो जैसा समझाता है वो वैसा ही समझ जाती है. अब उनके इसी भोलेपन का फायदा उठाया है विभूति नारायण मिश्रा(Vibhuti Narayan Mishra) ने जो उन्हें आजकल दे रहे हैं एंगर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग. इसी एंगर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के दौरान विभूति ने अंगूरी भाबी को कुछ ऐसा पाठ पढ़ाया कि उनके तेवर ही बदल गए हैं और अब भाबीजी घर पर हैं(Bhabiji Ghar Par Hain) की अंगूरी भाबी के इन बदले तेवरों को देखकर हर कोई हैरान हैरान है. अंगूरी भाबी तिवारी और दारोगा हप्पू सिंह की लगा दी क्लासMore Related News