
Bhabi Ji Ghar Par Hain Today Episode: किराया भरने के लिए विभूति ने गिरवी रखा अनीता भाबी का नेकलेस, सच्चाई जानकर उड़े होश!
ABP News
'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi jI Ghar Par Hain) सीरियल में विभूति की उटपटांग हरकतें जहां दर्शकों को खूब हंसाती है तो वहीं अनीता भाबी के लिए उनकी हरकतें किसी टेंशन से कम नहीं हैं.
Bhabi Ji Ghar Par Hain Latest Episode: भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) एक चर्चित शो है जिसे लोग बड़े चाव से देखते हैं. नल्ले विभूति की उटपटांग हरकतें जहां दर्शकों को खूब हंसाती है तो वहीं अनीता भाबी के लिए उनकी हरकतें किसी टेंशन से कम नहीं हैं. अब विभूति नारायण मिश्रा ने अनीता भाबी को दे दी है एक नई टेंशन. क्योंकि उन्होंने बिना अनीता भाबी को बताए रख दिया है उनका कीमती हार गिरवी वो भी घर का किराया देने के लिए.
अनीता भाबी के उड़े होशपहले तो अनीता भाबी को इस बारे में पता नहीं था लेकिन जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली कि ये सब विभू का किया धरा है तो सच्चाई जानकर उनके होश ही उड़ गए और अब वो विभूति से काफी नाराज हैं. खैर इनके घर में तो जो हो रहा है वो हो रहा है लेकिन ये क्या तिवारी जी अपने शरीर पर अब गोबर लगाएंगे? दरअसल, अम्मा जी ने एक टोटका अंगूरी भाबी को बताया है वो टोटका कुछ इस तरह है कि तिवारी जी को एक हफ्ते के लिए खुद पर गोबर लगाना होगा. ऐसा करने से उन्हें धन प्राप्ति होगी. अब देखना ये होगा कि तिवारी जी अम्मा जी और अंगूरी भाबी की ये बात मानते हैं या नहीं.