![Bhabi ji Ghar Par Hain Cast Salary: Rohitash Gaud या Aasif Sheikh, जानें किसे मिलती है ज्यादा फीस, अंगूरी भाबी कमाती हैं इतना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/0da5469224d795cbfa23d96197fa8922_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bhabi ji Ghar Par Hain Cast Salary: Rohitash Gaud या Aasif Sheikh, जानें किसे मिलती है ज्यादा फीस, अंगूरी भाबी कमाती हैं इतना
ABP News
इस शो के कलाकारों के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. जैसे, इस शो के कलाकारों के असली नाम, इनकी पढ़ाई और इन्हें शो में मिलने वाली फीस. तो आज हम शो के मुख्य कलाकारों की प्रतिदिन कमाई का लेखा जोखा आपके लिए लाए हैं.
भाबीजी घर पर हैं काफी लोकप्रिय शो है जिसे दर्शक खूब पसंद करते हैं. यही कारण है कि शो की लेटेस्ट अपडेट से लेकर इस शो के कलाकारों के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. जैसे, इस शो के कलाकारों के असली नाम, इनकी पढ़ाई और इन्हें शो में मिलने वाली फीस. तो आज हम शो के मुख्य कलाकारों की प्रतिदिन कमाई का लेखा जोखा आपके लिए लाए हैं. सबसे पहले बाद करते हैं शो के मेल लीड कलाकार रोहिताश गौड़ और आसिफ शेख की. तिवारी जी और विभूति में किसे मिलती है ज्यादा फीसमनमोहन तिवारी हो या फिर विभूति नारायण मिश्रा. दोनों ही शो की जान है और महत्वपूर्ण किरदार भी. तिवारी जी का किरदार पिछले 6 सालों से रोहिताश गौड़ निभा रहे हैं तो विभूति के रोल में आसिफ शेख लोगों के फेवरेट हैं. दोनों की खट्टी मीठी नोक झोंक सभी को खूब भाती है. यही कारण है कि ये किरदार और इन किरदारों को निभाने वाले एक्टर खूब फेमस हो चुके हैं वही बात करें इनकी फीस की तो रोहिताश गौड़ और आसिफ शेख में से ज्यादा फीस विभूति जी लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन्हें हर एपिसोड के 75 हजार रुपए मिलते हैं जबकि तिवारी का रोल प्ले करने वाले रोहिताश गौड़ को एक एपिसोज के 50 हज़ार मिलते हैं.More Related News