
Bhabi Ji Ghar Par Hain: सिर्फ इन तीन चीज़ों की वजह से आज भी इतने फिट हैं Aasif Sheikh यानि विभूति नारायण मिश्रा
ABP News
भाबीजी घर पर हैं(Bhabi Ji Ghar Par Hain) केे विभूति नारायण मिश्रा यानि आसिफ शेख छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक में खूब काम कर चुके हैं. फिलहाल ये विभू बनकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. लेकिन फैंस इनकी एक बात को लेकर आज भी हैरान होते हैं और वो ये कि आखिर 56 की उम्र में भी आसिफ शेख इतने फिट कैसे हैं कि लोग उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते.
भाबीजी घर पर हैं(Bhabi Ji Ghar Par Hain) में पिछले 6 सालों से विभूति नारायण मिश्रा(Vibhuti Narayan Mishra) का किरदार आसिफ शेख(Aasif Sheikh) निभा रहे हैं. उन्हें इस रोल में खूब पसंद किया जाता है. इंडस्ट्री में उन्हें लगभग 35 साल हो चुके हैं और ये वो कलाकार हैं जो छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक में खूब काम कर चुके हैं. फिलहाल ये विभू बनकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. लेकिन फैंस इनकी एक बात को लेकर आज भी हैरान होते हैं और वो ये कि आखिर 56 की उम्र में भी आसिफ शेख इतने फिट कैसे हैं कि लोग उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते. दरअसल, इसके पीछे तीन चीज़ें हैं जिन्हें फॉलो कर आसिफ शेख 56 की उम्र में 30 के दिखते हैं. आज हम उन्हीं तीन सीक्रेट्स के बारे में बता रहे हैं.More Related News