Bhabi ji Ghar Par Hain में अब एक साथ दो किरदार निभाएंगीं Neha Pendse, ‘अनीता भाबी’ के साथ-साथ दिखेंगी इस मजेदार रोल में
ABP News
Bhabi Ji Ghar Par Hain: शो में अब और भी ट्विस्ट आने वाला है. नेहा पेंडसे (Neha Pendse) शो में दो-दो किरदार निभाती नजर आने वाली हैं.
Bhabi ji Ghar Par Hain News: भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में मनोरंजन की डोज बढ़ाने के लिए मेकर्स ने पूरा इंतजाम कर लिया है. यही कारण है कि अब शो में नया किरदार जोड़ा जा रहा है. खास बात ये है कि इस किरदार को कोई और नहीं बल्कि नेहा पेंडसे (Neha Pendse) निभाती हुईं नजर आएंगीं. जी हां... नेहा पेंडसे (Neha Pendse) को एक ही शो में दो किरदार निभाने का मौका मिल रहा है और वो इस मौके को पाकर बहुत ही खुश हैं. अब ये कैसे होगा ये भी आपको विस्तार से बता देते हैं. अनीता भाबी के अंदर घुसेगी आत्मासौम्या टंडन के जाने के बाद अब शो में अनीता भाबी का रोल नेहा पेंडसे निभा रही हैं और अब फैंस उन्हें इस रोल में पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन शो को बेहतर बनाने के लिए और भी बदलाव जरूरी है. लिहाजा शो में एक और किरदार की एंट्री हो रही हैं और उस किरदार का नाम है छवि झोलकर. ये एक महाराष्ट्रियर किरदार होगा, जिसे नेहा पेंडसे निभाती हुईं दिखेंगीं. जी हां... एक तरफ होगी मॉर्डन, स्टाइलिश अनीता भाबी तो दूसरी तरफ मराठी मुलगी छवि झोलकर. एक ही शो में दो अलग-अलग किरदार निभाना चुनौतियों से भरा होने वाला है लेकिन फिर भी नेहा इस रोल को पाकर काफी खुश हैं. दरअसल, होगा ये कि छवि एक आत्मा होगी जो अनीता भाबी के शरीर में घुस जाएगी. ऐसे में कभी वो अनीता भाबी बनेंगी तो कभी पूरी तरह बन जाएगी छवि.More Related News