
Bhabi Ji Ghar Par Hain: तिवारी जी के सामने ही अंगूरी भाबी हुईं किडनैप, किडनैपर का नाम जानकर उड़ जाएंगे होश
ABP News
भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) का नया प्रोमो जारी किया गया है. जिसमे दिखाया गया है कि तिवारी जी जमींदार का गेटअप लिए हुए हैं और विभूति जी डाकू का.
Bhabi Ji Ghar Par Hain: भाबीजी घर पर हैं में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट क्योंकि शो में किडनैप होने वाली हैं अंगूरी भाबी (Angoori Bhabi). जी हां... सही सुना आपने... किडनैप.... और जब हम आपको किडनैपर का नाम बताएंगे तो आपके होश न उड़ जाए तो कहना. भाबी जी घर पर हैं शो दर्शकों का फेवरेट है यही कारण है कि शो के मेकर्स हर बार कुछ मजेदार कंटेंट दर्शकों को परोसते हैं इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. काफी मजेदार होने वाला है आने वाला एपिसोड. विभूति ने किया अंगूरी भाबी को किडनैपभाबी जी घर पर हैं का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमे दिखाया गया है कि तिवारी जी जमींदार का गेटअप लिए हुए हैं और विभूति जी डाकू का और यही डाकू कर लेता है अंगूरी भाबी को अगवा. ये जानकर तो आपके भी पैरों तले जमीन खिसक गई होगी क्योंकि अंगूरी भाबी को विभूति जी किडनैप करेंगे ये किसी ने सोचा नहीं होगा.More Related News