
Bhabi Ji Ghar Par Hain: कुछ ऐसी है 'सक्सेना जी' की कहानी, कभी ऑडिशन देने के लिए 50 किलोमीटर पैदल जाया करते थे
ABP News
Bhabi Ji Ghar Par Hain Cast: सानंद वर्मा (Saanand Verma) कई फिल्मों जैसे मर्दानी (Mardaani), रेड (Raid), पटाखा (Pataakha), छिछोरे (Chhichhore) आदि में नजर आ चुके हैं.
Bhabi Ji Ghar Par Hain Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) आज घर-घर में पॉपुलर है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार देखने को मिलते हैं. इनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्व गौड़ (Rohitash Gaud) से लेकर अनोखेलाल सक्सेना बने सानंद वर्मा (Saanand Verma) तक शामिल हैं. आज हम आपको सानंद वर्मा के बारे में ही बताएंगे और जानेंगे कि ग्लैमर इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए उन्हें कितने संघर्षों का सामना करना पड़ा था.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सानंद वर्मा ने बताया है, ‘जब मैं पहली दफा मुंबई आया था तब मेरी जेब में मात्र 100 रुपये थे, मैं एक ऐसे कमरे में रुका था जो कि एक फार्मा कंपनी के कंपाउंड में था और वहां बेहद गंदी बदबू आ रही थी.’