
Bhabi Ji Ghar Par Hai Updates: राम-सीता के किरदार के लिए शो में मची भागम भाग, जानिए किसको मिलेगी कामयाबी?
ABP News
Bhabi Ji Ghar Par Hai Updates: भाभीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) टीवी शो इन दिनों काफी दिलचस्प बना हुआ है. शो में दर्शकों को हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिल रहा है.
Bhabi Ji Ghar Par Hai Updates: भाभीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) छोटे पर्दे के सबसे कामयाब शोज में शुमार है. शो की अंगूरी भाभी (Angoori Bhabi) और सीरियल के दूसरे किरदारों ने दर्शकों के दिलों में जो जगह बनाई है, वो बेहद खास है. हाल के दिनों में शो के अंदर घमासान मचा है. तमाम किरदार एक दूसरे को पछाड़ने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. हालिया एपिसोड में विभूति और हवलदार मनोहर एकसाथ पहुंचते हैं और पर्स चोरी करने का आरोप लगाकर तिवारी की जमकर बेइज्जती करते हैं. इसी बीच सक्सेना वहां आता है और मनोहर से कहता है कि तिवारी को अरेस्ट करने से पहले उसकी तलाशी ले. इसके बाद मनोहर तिवारी की तलाशी लेता है तो विभूति का वॉलेट उसकी जेब से निकलता है.
तिवारी पर लगा चोरी का आऱोप