Bhabi Ji Ghar Par Hai Episode Preview: जेल से रिहा होकर विभूति पहुंचे अंगूरी के घर और फिर जो हुआ...
ABP News
Bhabi Ji Ghar Par Hai Episode Preview: भाबी जी घर पर हैं में विभूति जेल से रिहा होकर सीधे अंगूरी के घर जाते हैं. जानिए आगे क्या होगा?
'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) टीवी का फेमस सीरियल है. जिसका हर एक एपिसोड आपके लिए हंसी के फुव्वारे लेकर आता है. 'भाबी जी घर पर हैं' के किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख (Aasif Sheikh), तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), 'अंगूरी भाबी' शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाबी यानी नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. भाबी जी घर पर हैं के 23 फरवरी के एपिसोड में क्या होने वाला है. यहां पढ़िए...
आज के एपिसोड में हमने देखा कि किस तरह किचन का सारा टमाटर गायब कर तिवारी और अम्माजी विभूति को अपने जाल में फंसाने का प्लान बनाते हैं. उधर विभूति को अनिता का फोन आता है, जिसे देख विभूति को गुस्सा आता है, लेकिन फोन उठाकर प्यार से बोलता है-हैलो डार्लिंग. अनीता कहती है देखो मेरे मेहमान आ रहे हैं और हम बहुत बड़ी डील साइन कर रहे हैं. इससे पहले तुम घर को साफ कर दो और खाना तैयार रखना. जब विभूति बोलता है पैसे तो अनु फोन काट देती है.उधर अम्माजी और तिवारी विभूति का इंतजार कर रहे होते हैं.