
Bhabi Ji Ghar Par Hai : कोरोना वायरस की चपेट में आईं 'भाभी जी', बोलीं - 'बेड से उठ तक नहीं पा रही'
ABP News
Nehha Pendse Covid Positive : 'भाभी जी घर पर हैं' की लीड एक्ट्रेस नेहा पेंडसे उर्फ अनीता भाभी उर्फ गोरी मैम कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं.
Nehha Pendse Covid Positive : 'भाभी जी घर पर हैं' की लीड एक्ट्रेस नेहा पेंडसे उर्फ अनीता भाभी उर्फ गोरी मैम कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं. नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसके बाद उन्होंने ख़ुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है.
ये जानकारी अपने फैंस को देते हुए नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है 'वायरस को 2 साल तक चकमा देने के बाद, दुर्भाग्य से मैं इसके संक्रमण में आ गई हूं. रिजल्ट पॉजिटिव आया है. मैं होम क्वारंटीन में हूं और पिछले कुछ दिनों से बाहर बिल्कुल कदम नहीं रखा है ना ही किसी से मिली हूं.. कई बार इंट्रोवर्ट होना आपके लिए सहायक हो जाता है'.एक मीडिया हाउस से बात करते हुए नेहा ने कहा, ' ये बहुत बुरा है! शुरुआत में मुझे बहुत तेज़ बुखार था और सिर दर्द था. पहले मेरा RT-PCR टेस्ट नेगेटिव आया, लेकिन मैंने कल फिर से अपना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. लेकिन मेरी तबीयत पिछले 4-5 दिन से खराब है. मैं बहुत कमजोरी महसूस कर रही हूं अपने बेड तक से नहीं उठ पा रही. मैंने कोविड की दो लहरों से ख़ुद को बचा लिया, लेकिन तीसरी बार मैं इसकी चपेट में आ ही गई'