![Bhabhi Ji Ghar Par Hai: Vibhuti Narayan ने लिया मीना का अवतार, Tiwari जी को हो गया उनसे प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/aa758d5a7a2b23b023269376b6f9133f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bhabhi Ji Ghar Par Hai: Vibhuti Narayan ने लिया मीना का अवतार, Tiwari जी को हो गया उनसे प्यार
ABP News
सोशल मीडिया पर टीवी कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर है’ का एक वीडियो जमकर देखा जा रहा है. जिसमें विभूति नारायण मीना के अवतार में दिखाई दे रहे है और तिवारी जी को मीना से प्यार हो जाता है. देखें वीडियो.
एंड टीवी शो 'भाबीजी घर पर है' का आने वाला ट्रैक काफी रोमांचक होने वाला है. अंगूरी भाभी यानी शुभंगी अत्रे चाहती हैं कि मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश्व गौड़ के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी में फिर से रोमांस की वही चिंगारी जल जाए लेकिन उनकी सारी कोशिशें नाकाम हो जाती हैं. अंगूरी भाभी अपनी अम्मा को ये बताती हैं, जिसके बाद उनकी अम्मा तिवारी जी के प्यार और वफादारी की परीक्षा लेने का विचार देती हैं. इसमें विभूति नारायण भाभी जी की मदद करते हैं. A post shared by AndTV Official (@andtvofficial)More Related News