
Bhabhi Ji Ghar Par Hai Episode Preview: तिवारी की कविता होगी पब्लिश! अनीता भाबी रह गई दंग, आगे क्या होगा?
ABP News
Bhabi Ji Ghar Par Hai Latest Episode: भाभी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के लेटेस्ट एपिसोड में हद से ज्यादा जलील होने के बाद तिवारी की कविता में छलका दर्द, जानिए आगे क्या होगा?
Bhabi Ji Ghar Par Hai Episode: 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) टीवी का फेमस सीरियल है. जिसका हर एक एपिसोड आपके लिए हंसी के फुव्वारे लेकर आता है. 'भाभी जी घर पर हैं' के किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख (Aasif Sheikh), तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), 'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. भाभी जी घर पर हैं के 16 फरवरी के एपिसोड में क्या होने वाला है. यहां पढ़िए...
15 फरवरी के एपिसोड में हमने देखा कि तिवारी जी प्रेम को फोन करते हैं और कहते हैं कि मैं एक पार्टी ऑर्गेनाइज कर रहा हूं और आप इसके लिए आमंत्रित है. सभी को इंवाइट करने के बाद तिवारी जी अंगूरी को बुलाते हैं. अंगूरी पार्टी का मेन्यू तय कर रही थी और लड्डू के भईया से कहती है मैं पनीर के पकोड़े खाने के लिए सोच रही थी, हमने पहले ही कई बार समोसा और चिप्स रखे थे. इस पर तिवारी कहते हैं कि ये सब छोड़ो तुम पार्टी में सबके सामने मुझे जलील करोगी. अंगूरी कहती है कि नहीं, मैं नहीं कर सकती. इस पर तिवारी जी कहते हैं कि तुम्हें ऐसा करना ही होगा.