
Bhabanipur By-Polls: बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने चुनाव आयोग के नोटिस का दिया जवाब, सीएम ममता पर साधा निशाना
ABP News
Bhabanipur By-Polls: भवानीपुस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने ममता बनर्जी के नामांकन को चुनौती दी थी इसलिए परेशान करने के लिए उन्होंने शिकायत की.
Bhabanipur By-Polls: पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया है. चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि क्यों न आपकी आगे की रैलियों को रोक दिया जाए. प्रियंका ने कहा कि नोटिस में ये आरोप लगाय कि चुनाव आयोग की विधियों और कोविड नियमों का पालन नहीं किया, ये सरासर झूठ है.
प्रियंका टिबरेवाल ने कहा, “मैंने चुनाव आयोग को अपना जवाब दे दिया है. नोटिस में उन्होंने ये आरोप लगाया है कि मैंने नामांकन के समय चुनाव आयोग की विधियों और कोविड नियमों का पालन नहीं किया, ये सरासर झूठ है.”