
Best Web Series 2021: Squid Game से Maid तक, ये हैं 2021 के बेस्ट टेलीविजन शो और वेब सीरीज
ABP News
कुछ ही दिनों में हम सभी साल 2021 को अलविदा कह देंगे. इसीलिए इस साल रिलीज हुए कुछ बेहतरीन शो और वेबसीरीज पर एक नजर डालते हैं.
Best Television Shows of 2021: 2021 के ज्यादातर महीनों में महामारी ने अपनी पकड़ बनाए रखी, लेकिन लोगों के लिए एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं थी. भले ही टेलीविजन सेट और बाकी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लोगों को निर्भर रहना पड़ा. वहीं, साल 2021 ने हमें कई हिट शो दिए. यहां एक लिस्ट है जो इस साल रिलीज हुए बेस्ट शो और वेबसीरीज से आपको रूबरू करवाएगी.
More Related News