Best Suspense Series on OTT: सस्पेंस, थ्रिल और रोमांच से भरी Web Series जो आखिर तक स्क्रीन से बांधे रखेंगी आपको
ABP News
5 सस्पेंस और थ्रिल से भरी वेब सीरीज जो आपकी नजरे आखिर तक स्क्रीन से हटने नहीं देंगीं. नेटफ्लिक्स (Netflix) हो, हॉटस्टार (Hotstar) या फिर सोनी लिव (Sony Liv)....आपके पास ऑप्शन की कोई कमी नहीं है.
Best suspense thriller web series: यूं तो किसी बात को कहने के हजार तरीके हैं लेकिन सस्पेंस बनाकर कुछ बताया जाए तो फिर रोमांच और बढ़ जाता है. यही बात फिल्मों पर भी लागू होती है जब किसी कहानी में लगता है सस्पेंस और थ्रिल का तड़का तो मजा हो जाता है दुगना. लिहाज सस्पेंस और थ्रिल मूवीज़ के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. और ओटीटी इसके लिए बेस्ट जगह है. नेटफ्लिक्स (Netflix) हो, हॉटस्टार (Hotstar) या फिर सोनी लिव (Sony Liv)....आपके पास ऑप्शन की कोई कमी नहीं है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको टॉप 5 सस्पेंस और थ्रिल से भरी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी नजरे आखिर तक स्क्रीन से हटने नहीं देंगीं.
The Family Man 2प्राइम वीडियो की द फैमिली मैन 2 इस लिस्ट में टॉप पर है. इसी साल जून में रिलीज हुई ये वेब सीरीज भी सस्पेंस से भरपूर है जो आखिर तक आपके रोंगटे खड़े रखती है. इसे देखने पर ये जानने की इच्छा बनी रहती है कि आगे क्या होने वाला है और यही बात स्क्रीन से जोड़े रखती है. इसके दो सीजन हैं चाहे तो दोनों एक साथ देख सकते हैं.