
Best Smart TV Under 30000: खरीदना है 43 इंच का बेस्ट स्मार्ट LED TV तो ये ऑप्शंस बनेंगे आपकी पसंद
ABP News
इस समय कई बड़े ब्रांड्स 43 इंच सेगमेंट में बढ़िया स्मार्ट टीवी पेश कर रहे हैं. अगर आप भी ऐसा टीवी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऑप्शंस सजेस्ट कर रहे हैं, जो आपकी पसंद बन सकते हैं.
कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच लोग अभी भी सिनेमघरों में जानें से बच रहे हैं. ऐसे में आप स्मार्ट टीवी के जरिए घर पर ही सिनेमा हॉल का लुत्फ ले सकते हैं. इन दिनों कम बजट में कई अच्छे स्मार्ट टीवी बाजार में मौजूद हैं, आज हम आपको 43 इंच के कुछ खास स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 30 हजार रुपये से भी कम या उसके करीब है. कोडक से लेकर वनप्लस और रियलमी तक, इन कंपनियों के 43 इंच के एलईडी स्मार्ट टीवी मार्केट में अवेलेबल हैं. अगर आप 43 इंच का एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं यह रिपोर्ट आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. Blaupunkt 43 इंच Smart TV43 इंच वाला टीवी एक फुल HD स्मार्ट एंड्राइड टीवी में 50W का साउंड मिलेगा. 43 इंच में आने वाला टीवी एक 4K स्मार्ट एंड्राइड टीवी है. इसमें 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस टीवी में Dolby Atmos, Dolby Digital Plus साउंड की खूबियां मिलेंगी. कनेक्टिविटी के लिए इनमें Bluetooth, 2 USB ports, 3 HDMI, ARM Cortex A53 Processor और voice-enabled रिमोट कंट्रोल भी दिया गया है. इस स्मार्ट टीवी की कीमत 30,999 रुपये है.More Related News