
Best Government Scheme: केवल 28 रुपये महीने करें जमा, मिलेगा 4 लाख रुपये का फायदा; जानिए डिटेल्स
Zee News
Government Schemes: अगर आप किसी सरकारी निवेश योजना में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बेस्ट ऑप्शन बताने जा रहे हैं. इस स्कीम के तहत हर महीने 28.5 रुपये जमा करके आप 4 लाख रुपये तक का बेनिफिट उठा सकते हैं.
नई दिल्ली. अगर आप किसी इंवेस्टमेंट आइडिया की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको एक बेस्ट स्कीम के बारे में बताएंगे. इसमें हर महीने सिर्फ 28.5 रुपये जमा करके आप पूरे 4 लाख रुपये का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपका किसी सरकारी बैंक में अकाउंट होना चाहिए.
अगर आपका किसी सरकारी बैंक में अकाउंट है तो आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपको सरकार की दो योजनाओं में निवेश करना होगा. ये स्कीम हैं - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY). इन दोनों स्कीम में इंवेस्टमेंट की रकम काफी कम है. दोनों स्कीम्स को मिलाकर आपको पूरे साल में केवल 342 रुपये ही जमा करने पड़ेंगे.