![Best and Worst Movies of 2021 so far: रूही से लेकर शेरनी तक, 2021 की सबसे खराब और बेस्ट फिल्में कौन सी है, यहां जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/f6c5516727b0a82a2364722df7d9f090_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Best and Worst Movies of 2021 so far: रूही से लेकर शेरनी तक, 2021 की सबसे खराब और बेस्ट फिल्में कौन सी है, यहां जानिए
ABP News
2021 का आधा साल गुजर चुका है. ऐसे में शेरनी से लेकर संदीप और पिंकी फरार फिल्मों ने काफी तारीफें बटोरी हैं जबकि राधे, द गर्ल ऑन द ट्रेन सुपर फ्लॉप फिल्मों में शामिल हैं.
कोरोना के कहर ने हर चीज को प्रभावित किया है. बड़े स्टार की कई फिल्मों की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है जबकि कुछ ने ओटीटी पर भी दस्तक दे दी. 2021 का आधा साल गुजर चुका है लेकिन अब तक बॉलीवुड की कई फिल्में ओटीटी पर आ चुकी हैं. इनमें कई फिल्मों ने खूब तारीफें बटोरी हैं जबकि कुछ बड़े बजट की फिल्मों को लोगों ने सिरे से खारिज कर दिया है. सलमान खान की फिल्म राधे सबसे खराब फिल्म की सूची में सबसे आगे है. यहां बेस्ट और खराब की सूची से समझिए कौन सी फिल्में हिट रही कौन सी फिल्में फ्लॉप. बेस्ट फिल्मेंMore Related News