![Best 5G Smartphones: 25 हजार के बजट में ये हैं पांच बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, लेटेस्ट फीचर्स से हैं लैस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/273ef011c6dacaa5c1453017aea0667c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Best 5G Smartphones: 25 हजार के बजट में ये हैं पांच बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, लेटेस्ट फीचर्स से हैं लैस
ABP News
25 हजार रुपये के बजट में वैसे तो कई सारे ऑप्शंस मार्केट में अवेलेबल हैं, लेकिन हम आपको कुछ लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं. ये फोन फोटोग्राफी से लेकर परफॉर्मेंस तक हर मामले में आपको पसंद आएंगे.
देश में कोरोना महामारी के बीच पिछले दिनों कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं. अगर आप नया 5G फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास इस समय कई सारे ऑप्शंस हैं, लेकिन आपका बजट 25 हजार रुपये के आस-पास है तो हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स सजेस्ट कर रहे हैं. साथ ही इनके स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में बता रहे हैं, जिसके बाद आप खुद अपनी पसंद का फोन सलेक्ट कर सकते हैं. iQOO Z3 5GiQOO Z3 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,408 पिक्सल है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB बढ़ाया भी जा सकता है. iQOO Z3 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है. वहीं 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन के 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये रखी है.More Related News