![Bengali New Year 2022: 15 अप्रैल मनाया जाएगा पोइला बोइशाखा, जानें कैसे और क्यों मनाते हैं बंगाली लोग ये पर्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/5c774e018d869853d147b76278a1a9f8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bengali New Year 2022: 15 अप्रैल मनाया जाएगा पोइला बोइशाखा, जानें कैसे और क्यों मनाते हैं बंगाली लोग ये पर्व
ABP News
बंगाली समुदाय के लिए बैसाख माह का पहला दिन बहुत खास महत्व रखता है. इस दिन बंगाली समुदाय के नववर्ष की शुरुआत होती है. बंगाल में इसे पोइला बोइशाख के नाम से जानते हैं.
बंगाली समुदाय के लिए बैसाख माह का पहला दिन बहुत खास महत्व रखता है. इस दिन बंगाली समुदाय के नववर्ष की शुरुआत होती है. बंगाल में इसे पोइला बोइशाख के नाम से जानते हैं. ये पर्व 15 अप्रैल के दिन मनाया जाता है. इस दिन बंगाली लोग एक-दसूरे को गले मिलकर नए साल की शुभकामनाएं शुभो नोबो बोरसो कहकर देते हैं. इसका अर्थ होता है, नया साल मुबारक हो.
बंगाल में वैशाख का महीना बहुत शुभ माना गया है. इस माह में सभी शुभ कार्य दैसे शादी-विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, घर खरीदना आदि जैसे कार्य किए जाते हैं. इतना ही नहीं, इस दिन कई जगह पर मेलों का आयोजन किया जाता है.
More Related News