
Bengal Violence: बंगाल में चुनाव बाद हिंसा-आगजनी पर CBI ने शुरू की जांच, बीरभूम, डायमंड हार्बर, नदिया जिलों का कर रही दौरा
ABP News
Bengal Violence: केंद्रीय एजेंसी ने अपनी टीम को कोलकाता से उस स्थान पर भेजा है जहां पश्चिम बंगाल में दो मई को विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद हिंसा हुई थी.
Bengal Post-Poll Violence: कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर जांच शुरू कर दी है. इस मामले की जांच के लिए सीबीआई की अलग-अलग टीमें अलग-अलग जिले का दौरा कर रही हैं. सीबीआई की एक टीम भाटपारा गई और अन्य टीमों के गुरूवार को बीरभूम, डायमंड हार्बर, संदेशखली और नादिया जाने की उम्मीद है. सीबीआई के सामने बिस्वजीत सरकार का कहना है कि कोलकाता पुलिस ने उन्हें टीएमसी के प्रभावशाली विधायक और नेताओं के कुछ नामों का उल्लेख नहीं करने की धमकी दी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस की हत्या शाखा के इन अधिकारियों ने उनकी मां से श्वेत पत्र में हस्ताक्षर करने की कोशिश की. वह अब कोलकाता पुलिस को अपने घर के अंदर नहीं जाने देंगे. उसके बाद कोलकाता पुलिस मौके से लौटी और सीबीआई की विशेष जांच टीम बिस्वजीत सरकार को लेकर मृतक बीजेपी कार्यकर्ता के घर गई.More Related News