![Benefits of potato face pack: इस तरह लगाएं आलू, दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, चमक उठेगा आपका चेहरा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/25/953875-untitled-13.jpg)
Benefits of potato face pack: इस तरह लगाएं आलू, दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, चमक उठेगा आपका चेहरा
Zee News
Benefits of potato face pack: आलू की मदद से आप एक चमकता हुआ चेहरा पा सकती हैं. इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे हटाने में मदद मिलती है.
Benefits of potato face pack: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आलू फेस पैक के फायदे. सेहत के साथ आलू त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी है. इसके नियमित इस्तेमाल से आप कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं. स्किन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आलू चेहरे के दाग-धब्बे, कील-मुंहासे और डार्क सर्कल दूर करने में मदद कर सकता है. अगर आलू को रोजाना चेहरे पर लगाया जाए तो स्किन का कालापन दूर हो जाता है और ग्लो वापस आ जाता है, लेकिन इसके लिए यह पता होना जरूरी है कि आलू को चेहरे पर कैसे लगाना है.
इस खबर में हम आपके लिए आलू से तैयार तीन ऐसे फेस पैक के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप एक चमकती हुई स्किन पा सकती हैं.
More Related News