Benefits Of Lactic Acid: लैक्टिक एसिड से करें स्किन केयर, प्रॉब्लम्स को कहें बाय-बाय
NDTV India
Lactic Acid: स्किन केयर (Skin Care) के लिए लैक्टिक एसिड (Lactic Acid) बेस्ट है. ये स्किन पर एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है. इसके साथ ही डेड स्किन तो हटाकर स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है. बेदाग और कोमल त्वचा के लिए आप इस स्किन केयर एसिड (Acid) को आजमा सकते हैं.
Benefits Of Lactic Acid: मौसम चाहे कोई भी हो स्किन से जुड़ी समस्या होना आम बात है. बदलते मौसम में स्किन का ख्याल रखना काफी मुश्किल हो जाता है. इस लिए हर मौसम में स्किन को चाहिए एक्सट्रा केयर. अक्सर चेहरे पर पड़े दाग और मुहांसे चेहरे की सारी खूबसूरती ही छीन लेते हैं. एक बार चेहरे पर आये मुहांसे या दाग अपने निशान छोड़ ही जाते हैं, जिनसे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रॉडक्स और दवाइयां भी इस्तेमाल करने लगते हैं, जो कई बार कई तरह के साइड इफेक्ट भी करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे एसिड (Acid) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप कील-मुहांसे मुक्त ग्लोइंग और शाइनिंग स्किन पा सकती हैं. उन लोगों के लिए ये जानकारी बेहद खास है, जो कील-मुहांसों और ड्राई स्किन व त्वचा के रूखेपन से जूझ रहे हैं.More Related News