
Benefits of Honey in Monsoon: बारिश के मौसम में इस वक्त करें शहद का सेवन, मिलेंगे 10 जबरदस्त लाभ
Zee News
Benefits of Honey in Monsoon: इस खबर में हम आपके लिए शहद के फायदे बता रहे हैं.
Benefits of Honey in Monsoon: मॉनसून में शहद (Honey) का सेवन सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है. शहद एक ऐसी चीज है, जो लगभग हर घर में आसानी के साथ मिल जाती है. शहद सुपरफूड तो कहलाता ही है साथ ही इसको आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी जाना जाता है. शहद एक ऐसा स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ है, जिसे हम कई प्रकार से अपनी डायट में शामिल कर सकते हैं. कई लोग इसे दूध के साथ मिलाकर पीते हैं तो कई लोग किसी व्यंजन को बनाने में इसका इस्तेमाल करते हैं. शहद स्वाद से भरा होने के साथ-साथ या पौष्टिक तत्वों से भरपूर भी होता है. जाने माने आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, शहद वजन घटाने से लेकर चेहरे की चमक बरकरार रखने में कारगर है. सुबह के वक्त सेवन करने पर यह आपको दिनभर के लिए ऊर्जा देता है. इसके अलावा सेहत के लिए इससे जबरदस्त लाभ मिलते हैं.More Related News