
Benefits Of Drumstick: सहजन हाई शुगर लेवल को कंट्रोल करने के साथ खून को साफ करने के लिए है कमाल, जानें 6 अद्भुत फायदे!
NDTV India
Health Benefits Of Drumstick: नियमित रूप से इसके संपूर्ण लाभों को लेने के लिए ड्रमस्टिक का सेवन जरूरी है. डायबिटीज रोगियों के लिए सहजन काफी कारगर मानी जाती है. इसके साथ ही सहजन के फायदे कई हैं. यहां इस कमाल की स्टिक के कुछ शानदार फायदों के बारे में बताया गया है जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए.
Drumstick Health Benefits: ड्रमस्टिक प्लांट या मोरिंगा ओलीफेरा जिसे हिंदी में सहजन के नाम से भी जाना जाता है. भारत में एक बहुत ही सामान्य सब्जी है, लेकिन हम में से ज्यादातर लोग इस पौधे के अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के बारे में अनजान हैं. यह अपने पौष्टिक पत्तेदार साग, फूलों की कलियों और खनिज से भरपूर हरे फलों की फली के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. सहजन पोषण का एक स्रोत रहे हैं और एंटी-ऑक्सीडेंट और बायोएक्टिव प्लांट यौगिकों में समृद्ध हैं. इसकी पत्तियों, फली और फूलों से युक्त पूरे ड्रमस्टिक प्लांट में पोषक तत्व भरे होते हैं जो फायदेमंद होते हैं और पौधे के हर हिस्से का भोजन और औषधीय महत्व होता है. नियमित रूप से इसके संपूर्ण लाभों को लेने के लिए ड्रमस्टिक का सेवन जरूरी है. डायबिटीज रोगियों के लिए सहजन काफी कारगर मानी जाती है. इसके साथ ही सहजन के फायदे कई हैं. यहां इस कमाल की स्टिक के कुछ शानदार फायदों के बारे में बताया गया है जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए.More Related News