![Benefits Of Apple Peel: पोषक तत्वों से भरपूर सेब के छिलके देते हैं ये 5 कमाल के फायदे, हमेशा छिलके सहित खाएं सेब!](https://c.ndtvimg.com/2018-11/nlj6j7g_apple-peel_625x300_29_November_18.jpg)
Benefits Of Apple Peel: पोषक तत्वों से भरपूर सेब के छिलके देते हैं ये 5 कमाल के फायदे, हमेशा छिलके सहित खाएं सेब!
NDTV India
Apple Peel Health Benefits: अगर आप छिलका नहीं खाते हैं तो आप कुछ महत्वपूर्ण पोषक तत्व खो देंगे. सेब के छिलकों के फायदे त्वचा के लिए भी कमाल के हैं इसके साथ ही सेब के छिलके आपके ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रख सकते हैं. इतना ही नहीं यहां सेब के छिलकों के कुछ शानदार फायदों के बारे में बताया गया है, जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए.
Health Benefits Of Apple Peel: अगर आप त्वचा को छीलते हैं तो आप सेब के अधिकांश विटामिन ई और विटामिन के और सभी फोलेट्स को भी खत्म कर देंगे. सेब के छिलके से शरीर में ब्राउन फैट की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे हम अधिक कैलोरी बर्न करते हैं, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है. हममें से कई लोग सेब के छिलकों को फेंक देते हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. अगर आप छिलका नहीं खाते हैं तो आप कुछ महत्वपूर्ण पोषक तत्व खो देंगे. अगर आप सेब के कुल फाइबर का लगभग एक-तिहाई खो जाते हैं, तो आप छिलके को टॉस कर सकते हैं. अगर सेब को छीलते हैं तो आप सेब के ज्यादातर विटामिन ई और विटामिन के और सभी फोलेट्स को भी खत्म कर सकते हैं. यह डायबिटीज और दिल की बीमारियों के लिए मददगार हो सकता है. सेब के छिलकों के फायदे त्वचा के लिए भी कमाल के हैं इसके साथ ही सेब के छिलके आपके ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रख सकते हैं. इतना ही नहीं यहां सेब के छिलकों के कुछ शानदार फायदों के बारे में बताया गया है, जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए.More Related News