![BellBottom Trailer: चेस प्लेयर है, गाना सिखाता है, हिंदी-अंग्रेजी के साथ जर्मन बोल लेता है, देखें बेल बॉटम का दमदार ट्रेलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/5e45d48e3f225e05334e4d3a00d7036b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
BellBottom Trailer: चेस प्लेयर है, गाना सिखाता है, हिंदी-अंग्रेजी के साथ जर्मन बोल लेता है, देखें बेल बॉटम का दमदार ट्रेलर
ABP News
BellBottom Trailer: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेलबॉटम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह जासूसी फिल्म है जिसकी कहानी 80 के दशक की है.
BellBottom Trailer: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेलबॉटम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह जासूसी फिल्म है जिसकी कहानी 80 के दशक की है. फिल्म में अक्षय के सीक्रेट एजेंट के रोल में दिखाई देने वाले हैं.उनके रोल के बारे में इतना जान लीजिए कि वो चेस प्लेयर हैं जो गाना सिखाता है. हिंदी और अंग्रेजी के साथ उसे जर्मन बोलना भी आता है. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. अक्षय के अलावा फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी अहम रोल निभाती नजर आएंगीं.More Related News