
Bell Bottom Trivia: इंदिरा गांधी के पर्सनल पायलट थे लारा दत्ता के पिता, एक्ट्रेस ने दिवंगत प्रधानमंत्री से बताया खास कनेक्शन
ABP News
एक्ट्रेस लारा दत्ता ने खुलासा किया कि उनके पिता विंग कमांडर एल. के. दत्ता दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पर्सनल पायलट थे. इसलिए उनका इंदिरा गांधी से अप्रत्यक्ष रूप से निजी जुड़ाव था.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी मच अवेटेड फिल्म बेल बॉटम की रिलीज डेट खुलासा किया. फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होगी. तब से फैंस इस मल्टी-स्टारर फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर ऑडियंस को पहले ही पसंद आ चुका है और उससे खास बात ये कि फैंस लारा दत्ता की काफी तारीफें कर रहे हैं. फिल्म में लारा दत्ता, इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं. वह बिल्कुल भी पहचान नहीं आ रही हैं. इसलिए फैंस उनके किरदार और लुक में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वहीं, लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनका इंदिरा गांधी के साथ खास कनेक्शन है और इसलिए ये उनके लिए काफी पर्सनल किरदार है.More Related News