![Bell Bottom Trailer: कल रिलीज होगा Akshay Kumar की बेल बॉटम का ट्रेलर, जानें रिलीज टाइम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/4e696522ea59f710acde8e1ffbe539b7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bell Bottom Trailer: कल रिलीज होगा Akshay Kumar की बेल बॉटम का ट्रेलर, जानें रिलीज टाइम
ABP News
Akshay Kumar Bell Bottom: अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का जब से ऐलान हुआ था तब से ही ये काफी चर्चा में है. लोग इस मूवी को लेकर काफी उत्साहित हैं और अब जल्द ही फिल्म रिलीज होने जा रही है.
Bell Bottom Trailer Out Tomorrow: अगर आप अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैन हैं तो कल ये सुपरस्टार आपको एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. कल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर (Bell Bottom Trailer) रिलीज होने वाला है जिसका इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे. इस फिल्म को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है जो जल्द ही रिलीज होने जा रही है लेकिन फिल्म से पहले कल इसकी छोटी मगर दमदार झलक दिखाई जाएगी. आइए बताते हैं कि मंगलवार को ट्रेलर कब रिलीज होगा और फिल्म बड़े पर्दे पर कब दस्तक देने वाली है? कल इस वक्त रिलीज होगा बेल बॉटम का ट्रेलरअक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का जब से ऐलान हुआ था तब से ही ये काफी चर्चा में है. लोग इस मूवी को लेकर काफी उत्साहित हैं और अब जल्द ही फिल्म रिलीज होने जा रही है. वहीं फिल्म की रिलीज से पहले कल शाम को बेल बॉटम का ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा. इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने खुद इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने बताया है कि मंगलवार शाम को ट्रेलर जारी किया जाएगा.More Related News