Bell Bottom Trailer: इंदिरा गांधी के रोल में लारा दत्ता को पहचानना मुश्किल
The Quint
Bell Bottom Trailer| लारा दत्ता ने अपने लुक को लेकर कहा कि अगर उन्हे लोगों ने पहचान लिया तो मुफ्त में फिल्म का टिकट देंगी, Lara said, "If anyone is able to guess, then I will take all their family members free to the theatres.”
अक्षय कुमार की नई फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर तो रिलीज होते ही छा गया है, लेकिन इस ट्रेलर में नजर आ रही लारा दत्ता पर सबकी निगाहें टिकी हैं. इस फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही लारा को देखकर उनको पहचाना भी मुश्किल हो रहा है. ट्रेलर में लारा दत्ता के ट्रांसफॉरमेशन ने लोगों को हैरान कर दिया है. लारा ने फिल्म के लिए प्रोस्थेटिक्स मेकअप का सहारा लिया है. ट्रेलर के लॉन्च के दौरान तो लारा ने यहां तक कह दिया कि, ''अगर किसी को अंदाजा हो गया तो मैं उनके परिवार के सभी सदस्यों को फ्री में फिल्म की टिकट दूंगीं. रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित, 'बेल बॉटम' 1980 के दशक में सेट एक थ्रिलर फिल्म है. ये फिल्म 19 अगस्त रिलीज हो रही है, इस फिल्म का नाम अक्षय कुमार द्वारा निभाए गए रॉ एजेंट के कोड नेम पर रखा गया है. लारा दत्ता फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं.कोविड की वजह से थियेटर बंद हैं, अक्षय ने महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति नहीं देने और देश के अन्य हिस्सों में कोविड -19 प्रोटोकॉल के पालन में 50 प्रतिशत व्यस्तता के मद्देनजर फिल्म के बॉक्स-ऑफिस रिसेप्शन के बारे में सतर्क रूप से आशावादी होने के लिए कहा. अक्षय कुमार ने कहा कि मुझे पता है कि यह 50 प्रतिशत के साथ खुलेंगे. हमें यह जुआ खेलना था. हमें विश्वास की यह छलांग लेनी थी, देखते हैं क्या होता है.शूटिंग के बारे में बात करते हुए, जो 45 दिनों तक चली, कुमार ने कहा, "जैकी भगनानी और उनके पिता वाशु ने लगभग 200 लोगों को ग्लासगो ले जाकर और सभी प्रोटोकॉल और अनुमतियों के साथ शूटिंग करके एक बड़ा जोखिम उठाया. उन्होंने कुछ ऐसा किया जो अविश्वसनीय था. हम दुनिया के पहले लोग थे, जिन्होंने महामारी की पहली लहर के बाद एक फिल्म की शूटिंग की.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News