
Bell Bottom Box Office Collection: रक्षाबंधन पर सिनेमाघरों में लौटी रौनक, 'बेलबॉटम' की हुई इतनी कमाई
ABP News
Bell Bottom Box Office Collection: रक्षाबंधन के मौके पर ऑडियंस ने सिनेमाघरों का रुख किया. फिल्म ने पिछले तीन दिन से ज्यादा का बिजनेस किया है. फिल्म की कुल कमाई 13 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो गई है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म 'बेल बॉटम' को 4 दिनों के एक्स्टेंटेड वीकेंड मिला है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. सिनेमाघर 5 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी पर चल रहे हैं और कई राज्यों में अभी भी कोरोना वायरस महामारी प्रतिबंधों की वजह से बंद हैं. हालांकि, इस हिसाब से फिल्म की कमाई को ठीक माना जा रहा है. रविवार और रक्षाबंधन के मौके पर फिल्म 4.25-4.50 करोड़ रुपये की बिजनेस करने में सफल रही. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार के अनुमानित कलेक्शन में थिएटर ऑक्यूपेंसी की सीमा के बावजूद बढ़ोतरी देखी गई. महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में सिनेमाघर बंद हैं और देश के बाकी हिस्सों में कुछ इस तरह का हिसाब है.More Related News