![Bell Bottom ने की है अच्छी कमाई, जानिए फिल्म के हिट होने पर क्या बोले Akshay Kumar ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/a537937a1a1f139169491032b14fdd7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bell Bottom ने की है अच्छी कमाई, जानिए फिल्म के हिट होने पर क्या बोले Akshay Kumar ?
ABP News
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म बेल बॉटम के हिट होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अक्षय ने कहा कि फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है. उनका यह फिल्म करना सही डिसीजन था.
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) पिछले महीने रिलीज हुई थी. शुरू में यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी. हालांकि, महीना अंत होते होते फिल्म ने जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वहीं, अक्षय कुमार ने फिल्म के हिट होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा कि फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है. उन्होंने कहा कि उनका यह फिल्म करना सही डिसीजन था और वह इस फिल्म को दर्शकों के दिलों में उतारने में कामयाब भी रहे. उन्होंने कहा कि थिएटर्स के अलावा फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर भी अब अच्छी कमाई कर रही है.