
Bell Bottom के बाद एक और एक्शन पैक्ड फिल्म Mission Cindrella में नज़र आएंगे Akshay Kumar, जानिए कहां होगी शूटिंग
ABP News
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग लगभग 45 से 50 दिनों तक चलेगी इस दौरान एक्टर देश से बाहर ही रहेंगे.
Akshay Kumar to star in Mission Cindrella: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म बैलबॉटम (Bell Bottom) का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार की यह फिल्म इसी महीने 19 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से किसी ‘ए’ लिस्टर एक्टर की पहली फिल्म होगी जो सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस बीच अक्षय कुमार को लेकर एक और खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार प्रोड्यूसर वाशु भगनानी की ही एक अन्य एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करने वाले हैं. ख़बरों की मानें तो इस अपकमिंग फ़िल्म को रंजीत तिवारी डायरेक्ट करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बड़ा हिस्सा इंग्लैंड में शूट किया जाएगा. वहीं इस फिल्म के दो सॉन्ग्स की शूटिंग सबसे पहले बुडापेस्ट में की जाएगी. ख़बरों की मानें तो इन दोनों सॉन्ग्स को गणेश आचार्य कोरियोग्राफ करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें अक्षय कुमार की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग लगभग 45 से 50 दिनों तक चलेगी इस दौरान एक्टर देश से बाहर ही रहेंगे.More Related News