Bell Bottom: कंगना रनौत ने 'बेलबॉटम' की पूरी टीम को दी बधाई, फैंस से की फिल्म देखने की अपील
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने फैंस से फिल्म 'बेलबॉटम' को देखने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार समेत पूरी टीम को इसे थिएटर में रिलीज करने के कदम की भी सराहना की है.
फिल्म 'बेलबॉटम' को सिनेमाघरों में ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. कई बॉलीव सेलेब्स ने अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर स्टारर स्पाई थ्रिलर की सराहना की है. फिल्म की तारीफ करने वालों में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी हैं. कंगना ने फिल्म की इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है. कंगना रनौत ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई भी दी है और इसे थिएटर में रिलीज करने की हिम्मत को भी सराहा है. कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा,"आज ही ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बेलबॉटम' देखें. फिल्म की पूरी टीम को ये कदम उठाने के लिए शुभमकामनाएं. आप पहले से ही विनर हो. बधाई हो." इसके साथ ही उन्होंने ताली बजाने वाले इमोजी को भी इसमें शामिल किया है.More Related News