![Bell Bottom: अब Amazon Prime पर भी देखी जा सकेगी Akshay कुमार स्टारर ‘बेल बॉटम', जानिए कब होगी स्ट्रीमिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/12/6fb52b6c15339725c16bf7c95e11c03e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bell Bottom: अब Amazon Prime पर भी देखी जा सकेगी Akshay कुमार स्टारर ‘बेल बॉटम', जानिए कब होगी स्ट्रीमिंग
ABP News
Bell Bottom: अक्षय कुमार स्टारर जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘बेल बॉटम’ को दर्शक एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 16 सितंबर, 2021 से देख सकेंगे. यह फिल्म रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित है.
Bell Bottom: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने रविवार को जानकारी दी कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) के प्रीमियर की विशेष रूप से स्ट्रीमिंग की जाएगी. भारत सहित अन्य देशों में मौजूद प्राइम सदस्य इस फिल्म को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 16 सितंबर, 2021 से देख सकेंगे. यह फिल्म रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, आदिल हुसैन और अनिरुद्ध दवे सहित कई सितारे नजर आ रहे हैं. अमेजन प्राइम वीडियो (इंडिया) के डायरेक्टर और हेड (कंटेंट) विजय सुब्रमण्यम ने कहा, “हमारे दर्शकों को एक्शन और थ्रिलर स्टोरीज बहुत पसंद आती हैं. उनके सामने बेल बॉटम को पेश करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. इस फिल्म को हमारे दर्शकों ने खूब पसंद किया है और हम इसकी कहानी को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. दिलचस्प स्क्रिप्ट और शानदार एक्टिंग से सजी यह फिल्म हमारी कंटेंट लाइब्रेरी का नगीना है.”More Related News