![Beijing Olympics Boycott: अमेरिका कर सकता है बीजिंग ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिए संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/c8c65bac64aa89571273978688885923_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Beijing Olympics Boycott: अमेरिका कर सकता है बीजिंग ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिए संकेत
ABP News
US Vs China: माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही अपने देश के अधिकारियों को बीजिंग ओलंपिक में नहीं भेजने की सिफारिश को मंजूरी दे सकते हैं.
US diplomatic Boycott Of Beijing Olympics: अमेरिका और चीन के बीच रिश्ते बेहतर होते नहीं दिख रहे हैं. हाल में ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऑनलाइन बैठक की थी लेकिन कोई खास नतीजा सामने नहीं आया. स्थिति तो यह हो गई है कि अब अमेरिका अगले साल चीन की राजधानी बीजिंग में होने वाले ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार कर सकता है. समाचार एजेंसी के अनुसार, 'जो बाइडन ने कहा है कि बीजिंग ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार पर विचार कर रहे हैं.'
जो बाइडेन जल्द ले सकते हैं फैसलागौरतलब है कि आमतौर पर ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह में व्हाइट हाउस की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाता है. इस बार स्थिति अलग है. माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही अपने देश के अधिकारियों को बीजिंग ओलंपिक में नहीं भेजने की सिफारिश को मंजूरी दे सकते हैं. देश के शीर्ष सांसदों ने राजनयिक बहिष्कार का आह्वान किया था.