
Behind The Scence: जंगल में बनाई सड़क, रोज़ आती थी 300 गाड़ियां.... शूटिंग के दौरान इतनी मुश्किलें झेलीं और तब जाकर तैयार हुई Allu Arjun की Pushpa
ABP News
Pushpa Behind The Scenes: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) के सीन्स से लेकर डायलॉग्स सभी लोगों को बहुत पसंद आए हैं. पुष्पा की शूटिंग के दौरान मेकर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है.
Pushpa Movie Behind The Scenes: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का जलवा रिलीज के इतने दिन बाद भी बरकरार है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर खूब धमाल मचाया है. पुष्पा के डायलॉग्स से लेकर गाने तक सभी लोगों के जुबां पर चढ़े हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुष्पा (Pushpa) को शानदार तरीके से ऑनस्क्रीन उतारने के पीछे मेकर्स को कितनी मशक्कत करनी पड़ी है. फिल्म दिखने में आपको बेहद आसान लगी लेकिन उसकी शूटिंग में उतनी ही मुश्किलें मेकर्स को उठानी पड़ी हैं.
रोज़ आती थी 300 गाड़ियांअल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' की अधिकांश शूटिंग आंध्र प्रदेश के मारेदुमिली जंगल में हुई है. शूटिंग के लिए पूरी टीम को रोज जंगल ले जाने के लिए मेकर्स को करीब 300 गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ता था.