Beauty Tips: 45 की उम्र में भी दिखें एकदम जवां, Glycolic Acid से करें त्वचा की देखभाल
ABP News
ग्लाइकोलिक एसिड से पाएं खूबसूरत, चमकदार त्वचा. जानिए क्या हैं इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका.
उम्र बढ़ने के साथ ही हमारी त्वचा चमक खोने लगती है. चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं और त्वचा बेजान सी हो जाती है. हालांकि मार्केट में आपको ऐसे कई प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिनसे आप अपनी बढ़ती उम्र को थाम सकते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में ऐसा क्या होता है जिससे स्किन एकदम जवां नज़र आने लगती है. दरअल ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे फेस वॉश, टोनर और क्रीम में ग्लाइकोलिक एसिड मेन इंग्रीडिएंट होता है. इससे त्वचा गहराई से साफ होती है. इससे स्किन की टोनिंग होती है और ग्लाइकोलिक एसिड से झुर्रिया, पिगमेंटेशन की समस्या भी कम होती है. इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट और फ्लेक्सिबल बनती है. जानते हैं ग्लाइकोलिक एसिड के फायदे. ग्लाइकोलिक एसिड से करें त्वचा की देखभाल?More Related News