
Beauty Tips: होम मेड स्क्रब से अपने पैरों को निखारें, घर पर फटाफट करें पेडीक्योर
ABP News
Pedicure Tips: अगर पैरों की केयर ना की जाए तो स्किन ड्राई होने लगती है और एड़ियां फट जाती है. ऐसे में अगर आप पार्लर नहीं जा पा रहे हैं तो घर में भी पेडीक्योर कर सकते हैं. अपनाएं ये सिंपल तरीका.
Beauty Tips: अक्सर महिलाएं अपने चेहरे को चमकाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और घरेलू उपाय अपनाती हैं. लेकिन किसी भी महिला की खूबसूरती उसके पैरों से पता चलती है. अगर पैर साफ-सुथरे हैं तो समझो वो महिला सलीकेदार है. हालांकि अब सभी महिलाएं अपने चेहरे के साथ-साथ हाथ पैरों का भी ख्याल रखती हैं. पार्लर में आपको पेडीक्योर और मैनीक्योर करवाती हुई बहुत सी महिलाएं मिल जाएंगी. हालांकि कोरोना की वजह से आजकल बहुत सारी महिलाएं पार्लर नहीं जा पा रही हैं. ऐसे में आप घर पर भी बड़ी आसानी से पेडीक्योर कर सकती हैं. घर पर पेडीक्योर और मैनीक्योर करना काफी आसान है. आपको अपने पैरों को सुंदर बनाने के लिए सिर्फ आधा घंटा चाहिए. इसके बाद आपके पैर बेहद खूबसूरत दिखने लगेंगे. पेडीक्योर करने के फायदेपेडीक्योर करने से पैरों की खूबसूरती बढ़ जाती है. पैरों पर जमा डेड स्किन निकल जाती है और फटी हुई एड़ियां सही हो जाती हैं. लगातार पेडीक्योर करने से पैर चमकने लगते हैं. इसके अलावा नाखूनों की चमक भी बढ़ जाती है. पेडीक्योर करने में पैरों की मसाज की जाती है, जिससे बॉडी रिलैक्स होती है. वहीं स्क्रब करने से ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा बना रहता है.More Related News