Beauty Tips: विद्या बालन के जैसा खिला-खिला चेहरा पाएं, ऐसे करें अपनी त्वचा को डिटॉक्स
ABP News
एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी खूबसूरत त्वचा की बहुत देखभाल करती हैं. विद्या बालन अपनी स्किन को डिटॉक्स जरूर करती हैं. इसके अलावा अपने खाने पीने का भी बहुत ख्याल रखती हैं. अगर आपको भी ऐसी त्वचा चाहिए तो इन स्किन केयर टिप्स को जरूर अपनाएं.
एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी खिली-खिली त्वचा और बेदाग चेहरा की वजह से लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. विद्या बालन अपनी एक्टिंग के साथ बिंदास स्टाइल और खूबसूरत मुस्कुराहट की वजह से भी चर्चाओं में रहती हैं. विद्या बालन अपने चेहरे पर ज्यादातर नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. डेली रुटीन में वो अपनी स्किन का खास ख्याल रखती हैं. यह वजह है कि वो हमेशा अपनी फ्रेश स्किन को फ्लॉंट करती दिखती हैं. अगर आप भी विद्या बालन के जैसा खूबसूरत और बेदाग चेहरा पाना चाहती हैं तो आप आपको अपनी त्वचा को नियमित रुप से डिटॉक्स करना जरूरी है. आइये जानते हैं कैसे करें स्किन के डिटॉक्स ऐसे करें त्वचा को डीटॉक्स अगर आप दिन में किसी तरह के मेकअप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस बात का बहुत ख्याल रखना है कि रात में मेकअप लगाकर कभी नहीं सोना चाहिए. सोने से पहले हमेशा अपने चेहरे से मेकअप हटा दें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो इससे आपकी त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है.More Related News