Beauty Tips: दिवाली पर चाहती हैं चमकती त्वचा? इस तरह प्याज को करें अपनी ब्यूटी रूटीन में शामिल
ABP News
Diwali 2021 Beauty Tips: अगर कम समय में आप दमकती और निखरी त्वचा पाना चाहती हैं तो प्याज को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल कर सकती हैं. यह बालों के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत लाभकारी है.
DIY Onion Hacks for Diwali 2021: दिवाली का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बाकि है. ऐसे में हर महिला इस खास मौके पर बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव (Attractive) दिखना चाहती है. लेकिन, कई बार फेस्टिव सीजन में काम ज्यादा होने और समय की कमी के कारण हमें अपनी ब्यूटी रूटीन (Beauty Routine) पर ध्यान देने का समय नहीं मिल पाता है. ऐसे में अगर कम समय में आप दमकती और निखरी (Tips for Glowing and Spotless Skin) त्वचा पाना चाहती हैं तो प्याज को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल कर सकती हैं. यह बालों (Hair Care Tips) के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत लाभकारी है. तो चलिए हम जानते हैं प्याज के कुछ ब्यूटी बिनिफिट्स के बारे में-
पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए इस तरह बनाएं प्याज का फेस पैक-