Beauty Benefits of Rose Water: पाना चाहते हैं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन, इस तरह यूज करें रोज वॉटर
ABP News
हमारी प्रकृति में कई तरह की ऐसी चीजें मिलती हैं जो हमारी स्किन के लिए बहुत अच्छी है. अगर आप भी गुलाबी स्किन पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप रोज़ वॉटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानते हैं इस बारे में-
Beauty Benefits of Rose Water: शायद ही कोई होगा जिसे अपने चेहरे पर ग्लो न पसंद हो. इसे पाने के लिए हम कई तरह के उपाय करते है लेकिन, इतना सब कुछ करने के बाद भी चेहरे पर कुछ असर नहीं होता है. हमारी प्रकृति में कई तरह की ऐसी चीजें मिलती हैं जो हमारी स्किन के लिए बहुत अच्छी है. अगर आप भी गुलाबी स्किन पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप रोज़ वॉटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं रोज़ वॉटर इस्तेमाल करने के तरीके और फायदों के बारे में-
गुलाब जल इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में--गुलाब जल इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले लें और कुछ बूंदे रुई में भिगोएं. फिर इसे चेहरे पर लगाएं. इसके बाद अपने चेहरे पर कोई भी नाइट क्रीम लगाएं.- चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप दही और नींबू के साथ गुलाब जल मिलाकर यूज करें. यह एक्ने की समस्या को दूर करने में मदद करेगा.- आर चाहें तो दही, बेसन और गुलाब जल मिलाकर लगाएं. इसे चेहरे पर 20 मिनट रहने दें और बाद में सादे पानी से धो लें. चेहरे पर निखार दिखने लगेगा.- आर चाहें तो गुलाब जल को आइस ट्रे में रखें. इन क्यूब्स को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं. स्किन स्पॉट और निखरी दिखने लगेगी.- आप चाहें तो स्किन व्हाइटनिंग के लिए गुलाब जल को दही में मिलाकर कर खाएं.