BCCI Women Annual Contract: Veda Krishnamurthy को झटका, जानिए किसको मिलेगा कितना पैसा
Zee News
महिला क्रिकेट टीम के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट रिलीज कर दिया है. वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) को इस लिस्ट से बाहर कर दिया है. वहीं शेफाली वर्मा को फायदा हुआ है.
नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) ने महिला क्रिकेट टीम के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट रिलीज कर दिया है. बीसीसीआई का यह कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक प्रभावी है. जारी किए गए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक टॉप ग्रेड में A हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव शामिल है. वही शेफाली को ग्रेड सी से हटाकर ग्रेड बी में लाया गया है. बता दें कि इसमें अनुबंधित खिलाड़ियों की संख्या को 22 से घटाकर 19 कर दिया गया. ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये सालाना मिलेगा, जिसमें तीनों प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ी महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और लेग स्पिनर पूनम यादव शामिल है.More Related News