
BCCI Twitter Post: बीसीसीआई ने कोहली के लिए लिखा मैसेज- 'थैंक यू कैप्टेन', वनडे की कप्तानी से हटाने पर भड़के थे फैंस
ABP News
Virat Kohli News: 95 वनडे मुकाबलों में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी की हैं, इनमें से भारत को 65 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. उनकी कप्तानी में भारत का विनिंग परसेंटेज 70.43 फीसदी रहा है.
BCCI Tweet for Virat: ट्विटर पर #shameonbcci ट्रेंड होने के बाद BCCI ने आखिरकार विराट कोहली (Virat Kohli) को धन्यवाद कहकर एक ट्वीट किया है. वन डे क्रिकेट से कप्तान के तौर पर विराट को हटाने के 24 घंटे बाद बीसीसीआई ने "थैंक यू कैप्टेन" ट्वीट किया है. ट्वीट में ये लिखा गया है कि "एक लीडर जिन्होंने अपनी टीम को धैर्य, जोश और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ाया हैं, धन्यवाद कैप्टेन."
इससे पहले विराट कोहली को वन डे क्रिकेट की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को जिम्मेदारी दी गई थी. 95 वनडे मुकाबलों में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी की हैं, इनमें से भारत को 65 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. विराट कोहली के नेतृत्व में जीत के रिकॉर्ड्स को अगर देखा जाए तो उनके कप्तान रहने के दौरान भारत का विनिंग परसेंटेज 70.43 फीसदी रहा है. कोहली की कप्तानी में 19 में से 15 बाई लेटरल सीरीज में भारतीय टीम ने अजेय रही है.