
BCCI Exhibition Match: पुराने रंग में दिखे गांगुली, इस टीम के खिलाफ लगाए शानदार शॉट, ये रहा मैच का रिजल्ट
ABP News
Sourav Ganguly: बीसीसीआई अध्यक्ष एकादश की टीम जय शाह की अगुआई वाली सचिव एकादश से एक रन से हार गयी. बीसीसीआई की आम सालाना बैठक की पूर्व संध्या पर ईडन गार्डन्स में एक प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया.
Team Sourav Ganguly loses exhibition match: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के पारंपरिक ऑफसाइड ड्राइव और बाहर निकलकर खेलने वाले शॉट शुक्रवार को एक प्रदर्शनी मैच के दौरान फिर दिखायी दिये लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष एकादश की टीम जय शाह की अगुआई वाली सचिव एकादश से एक रन से हार गयी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की आम सालाना बैठक की पूर्व संध्या पर ईडन गार्डन्स में 15-15 ओवर का एक प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया.
कप्तान गांगुली ने खेली अच्छी पारी
More Related News