BCCI ने नई दो आईपीएल फ्रेंचाइजी, मेगा ऑक्शन का तैयार किया ब्लूप्रिंट, टीमें इतने खिलाड़ियों को कर सकेंगी रिटेन
ABP News
बीसीसीआई ने आईपीएल ऑक्शन का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. इसमें दो नई फ्रेंचाइजी, खिलाड़ियों का रिटेंशन, मेगा ऑक्शन आदि को शामिल किया गया है.
मुंबई: बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. दो नई फ्रेंचाइजी, खिलाड़ियों का रिटेंशन, मेगा ऑक्शन, मीडिया राइट्स के नए टेंडर को इसमें शामिल किया गया है. क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार लीग में दो नई फ्रेंचाइजी को शामिल करने का मन बना लिया है. इसके लिए एक अगस्त के मध्य में बोली की प्रक्रिया शुरू जाएगी और अनिवार्य जांच के बोली अक्टूबर के मध्य में खोली जाएगी. सूत्रों के अनुसार, इसमें कोलकाता का आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, अडानी ग्रुप, अहमदाबाद और अरबिंदो फार्मा लिमिटेड, हैदराबाद, गुजरात का टोरेंट ग्रुप रुचि दिखा रहे हैं. इसी तरह कुछ अन्य कॉर्पोरेट संस्थाएं और निजी इक्विटी और निवेश सलाहकार फर्म भी इसके लिए आगे सकते हैं.More Related News