![BCCI ने घरेलू सत्र के शेड्यूल का किया ऐलान. रणजी ट्राफी, विजय हजारे और सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट, कब और किस वेन्यू पर होंगे](https://c.ndtvimg.com/2021-05/oo1qptus_bcci-logo_625x300_24_May_21.jpg)
BCCI ने घरेलू सत्र के शेड्यूल का किया ऐलान. रणजी ट्राफी, विजय हजारे और सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट, कब और किस वेन्यू पर होंगे
NDTV India
बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू सीजन के पूरे शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा कर दी है. इस बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले 6 शहरों में होंगे. कोलकाता रणजी ट्रॉफी के सभी नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा
बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू सीजन के पूरे शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा कर दी है. इस बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले 6 शहरों में होंगे. कोलकाता रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सभी नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच दिल्ली में होने वाले हैं. इसके अलावा विजय हजारे नॉकआउट मैचों का वेन्यू स्थान चेन्नई होगा. बीसीसीआई ने राज्य संघों से खेलों के आवंटन के लिए 1 सितंबर तक बोर्ड को मैदान की उपलब्धता के बारे में सूचित करने को भी कहा है. बीसीसीआई ने पहले फैसला किया था कि आगामी घरेलू सत्र के लिए प्रत्येक टीम में अधिकतम 30 सदस्य हो सकते हैं जिसमें न्यूनतम 20 खिलाड़ी शामिल होंगे. वहीं. सहायक कर्मचारियों की संख्या कुल 10 तक सीमित रह सकीत है. सीजन की शुरुआत महिला अंडर -19 टूर्नामेंट से होनी है और सैयद मुश्ताक अली 27 अक्टूबर से शुरू होगा.More Related News